कोण्डागांव, 19 जून 2025 —
एनएमडीसी के नैगमिक सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत बालिका शिक्षा योजना अंतर्गत बस्तर क्षेत्र की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली आदिवासी (अजजा) छात्राओं के लिए बीएससी नर्सिंग एवं जीएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह योजना दंतेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर, कोण्डागांव एवं नारायणपुर जिलों की पात्र छात्राओं के लिए लागू है।
पाठ्यक्रम एवं सीटें:
- बीएससी नर्सिंग (4 वर्षीय): 110 सीटें
- जीएनएम (3 वर्षीय): 90 सीटें
कुल 200 सीटों पर पात्र छात्राओं को हैदराबाद के अपोलो स्कूल ऑफ नर्सिंग, किम्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं यशोदा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी।

योग्यता:
- बीएससी नर्सिंग:
- 12वीं (विज्ञान) में भौतिक, रसायन, जीवविज्ञान में 45% अंक
- अंग्रेजी में भी 45% अंक
- नीट 2025 परीक्षा उत्तीर्ण अनिवार्य
- जीएनएम:
- 12वीं (विज्ञान) में उपरोक्त विषयों में 45% अंक अनिवार्य
- वार्षिक पारिवारिक आय ₹72,000 से अधिक न हो
- आय प्रमाणपत्र एक वर्ष से अधिक पुराना न हो
आयु सीमा:
न्यूनतम 17 वर्ष से अधिकतम 35 वर्ष से कम
आवेदन की अंतिम तिथि:
28 जून 2025, रात 11:59 बजे तक एनएमडीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें।
संपर्क:
फोन: 7044599061
ईमेल: nmdcnisp18@gmail.com
English Tags:
NMDC Nursing Admission, BSc Nursing Free Course, GNM Admission 2025, Tribal Girls Education, NMDC CSR Nursing, Apollo Nursing School Hyderabad, KIMS College Hyderabad, NMDC Scholarship 2025, Chhattisgarh Tribal Education, Free Nursing Seats