उत्तम बंजारे
प्रधान संपादक, नवा बिहान छत्तीसगढ़-24
Mob-7898530920
मैं, उत्तम बंजारे, “नवा बिहान छत्तीसगढ़-24” का संस्थापक एवं प्रधान संपादक हूं। मेरा उद्देश्य हमेशा से यह रहा है कि पत्रकारिता केवल सूचनाओं का माध्यम न होकर समाज की आवाज़ बने — विशेषकर उन लोगों की, जो मुख्यधारा से दूर हैं।
मुझे वेब तकनीक, मीडिया नेटवर्किंग और डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव है, और मैं इस अनुभव का उपयोग करके एक ऐसा न्यूज़ प्लेटफॉर्म विकसित कर रहा हूं जो निष्पक्ष, जिम्मेदार और जनसरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता दे। मेरा मानना है कि जब तकनीक और सच्ची पत्रकारिता एक साथ आती हैं, तब समाज में सकारात्मक बदलाव संभव होता है।
“नवा बिहान छत्तीसगढ़” के माध्यम से मेरी यह कोशिश है कि प्रदेश के हर गाँव, हर समुदाय और हर आम नागरिक की आवाज़ को एक मंच मिले — ऐसा मंच जो न सिर्फ़ सुने, बल्कि बदलाव की दिशा में प्रेरणा भी दे।
सच्ची पत्रकारिता, सामाजिक न्याय और जागरूक समाज का निर्माण — यही मेरा विज़न है, और इसी दिशा में मैं अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा हूं।
Falesh Madhukar
District Bureau Bemetara
Mob-8878107043
Santosh Kashyap
District Bureau Balrampur
Mob-7000818255
Rajiv Mishra
District Bureau Rewa MP
Mob-8839529700