मुंगेली/पथरिया, 8 अगस्त 2025 // भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग के निर्देशानुसार 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक ग्राम पंचायत स्तर पर वित्तीय समावेशन योजनाओं की संतृप्ति सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत पथरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत डिघोरा में एक दिवसीय शिविर आयोजित हुआ।
अग्रणी बैंक कार्यालय भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आयोजित इस शिविर में भारतीय स्टेट बैंक पथरिया, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक पथरिया एवं सरगांव, इंडियन बैंक सरगांव शाखा ने भाग लिया। शिविर में जनधन एवं निष्क्रिय खातों का केवाईसी, नए जनधन खाते खोलना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के तहत कार्य किए गए।
कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक रायपुर के महाप्रबंधक श्री मनीष पाराशर ने दौरा कर अभियान की प्रगति की समीक्षा की और बैंक अधिकारियों एवं ग्रामीणों को वित्तीय समावेशन के महत्व से अवगत कराया। शिविर में डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव, ऑम्बड्समैन योजना 2021, निष्क्रिय खाते सक्रिय करने और शासकीय ऋण योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
शिविर में भारतीय रिजर्व बैंक रायपुर के प्रबंधक श्री अविनाश कुमार टोप्पो, भारतीय स्टेट बैंक के आर.एम. श्री अविनाश सोनी, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं स्टाफ, एफ.एल.सी. श्री डी.के. पान, समर्पित संस्था के प्रतिनिधि, कियोस्क संचालक, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
अग्रणी जिला प्रबंधक श्री पबित्र देहरी ने सभी जनधन खाता धारकों से अपने निष्क्रिय खातों का शीघ्र केवाईसी कराने की अपील करते हुए शिविर का समापन किया।
