विश्व पर्यावरण दिवस पर कोतरी में वृहद वृक्षारोपण, रुद्राक्ष पौधरोपण से मंत्री देवांगन ने दी पर्यावरण सुरक्षा की प्रेरणा

5 जून 2025
हरियाली के संकल्प के साथ कोतरी में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस, मंत्री देवांगन ने किया रुद्राक्ष का पौधरोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड स्थित ग्राम कोतरी एक विशेष हरियाली अभियान का गवाह बना। वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने इस मौके पर रुद्राक्ष का पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और इसे हर नागरिक की जिम्मेदारी बताया।

कार्यक्रम का आयोजन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा किसान वृक्ष मित्र योजना के अंतर्गत डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, कोतरी में किया गया। इस अवसर पर छात्रों, किसानों और आम नागरिकों की उत्साही भागीदारी देखने को मिली। प्रभारी मंत्री ने लोगों को पेड़ों की महत्ता बताते हुए उनसे अधिक से अधिक पौधारोपण करने और उनकी देखभाल करने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “पर्यावरण हमारी सबसे मूल्यवान धरोहर है और इसका संरक्षण हमारी सामूहिक जवाबदेही है।”

‘एक पेड़ मां के नाम’ को मिला नया जीवन

मंत्री श्री देवांगन ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में संचालित ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की जानकारी देते हुए सभी नागरिकों से इससे जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना न केवल पर्यावरण की रक्षा है, बल्कि यह एक भावनात्मक और सामाजिक संकल्प भी है।

प्रेरणा, भागीदारी और जागरूकता का संगम

इस अभियान के अंतर्गत किसानों और विद्यार्थियों को निःशुल्क पौधे वितरित किए गए और पर्यावरण के प्रति उनकी जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री श्रीकांत पांडेय ने अपने उद्बोधन में वृक्षारोपण को एक जनांदोलन में बदलने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस आयोजन में पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, वनमंडलाधिकारी श्री अभिनव कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पांडेय, डीएवी स्कूल के प्राचार्य श्री समीर मंडन, शिक्षकगण, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।

छत्तीसगढ़ में आयोजित यह वृहद वृक्षारोपण अभियान न सिर्फ पर्यावरण चेतना का प्रतीक बना, बल्कि यह एक सामाजिक प्रेरणा का केंद्र भी रहा, जो आने वाली पीढ़ियों को हरियाली के महत्व का गहरा संदेश देगा।


Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *