रायपुर। छत्तीसगढ़ की बेटियाँ एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करने जा रही हैं। बीजापुर जिले की आवापली गांव की चंद्रकला तेलम और जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ की शालू डहरिया का चयन भारतीय सॉफ्टबॉल टीम में एशिया कप सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप 2025 के लिए किया गया है। यह प्रतियोगिता 14 से 20 जुलाई तक शियान, चीन में आयोजित होगी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली सरकार युवाओं को खेल, शिक्षा और रोजगार जैसे क्षेत्रों में विशेष अवसर उपलब्ध करा रही है। राज्य की बेटियाँ आज हर क्षेत्र में निष्ठा और मेहनत से सफलता प्राप्त कर रही हैं।
विशेष बात यह है कि भारतीय सॉफ्टबॉल टीम के कोच के रूप में बीजापुर जिले के श्रम निरीक्षक सोपान कर्णेवार की नियुक्ति की गई है। उनके मार्गदर्शन में पहले भी कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं।
चंद्रकला तेलम ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर, नागपुर, श्रीनगर और इंदौर में आयोजित चयन परीक्षणों में शानदार प्रदर्शन कर टीम में जगह बनाई है। भारतीय दल 13 जुलाई को अंतिम प्रशिक्षण के बाद शियान, चीन के लिए रवाना हो गया।
बीजापुर और जांजगीर-चांपा के कलेक्टरों ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी हैं। यह टूर्नामेंट इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि विजेता और उपविजेता टीमों को वर्ल्ड कप सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा।
यह उपलब्धि न केवल चंद्रकला और शालू की व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि यह प्रदेश की अन्य बेटियों को भी खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।