उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज 1 अगस्त को मुंगेली दौरे पर रहेंगे


मुंगेली। छत्तीसगढ़ शासन के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव 1 अगस्त 2025, शुक्रवार को मुंगेली जिले के दौरे पर रहेंगे। उनके दौरे का विस्तृत कार्यक्रम शासन द्वारा जारी कर दिया गया है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्री साव प्रातः 10:30 बजे बिलासपुर से प्रस्थान करेंगे और दोपहर 12:00 बजे शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, लोरमी, जिला मुंगेली पहुंचेंगे। यहां वे वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे और इसके पश्चात एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसके बाद उपमुख्यमंत्री दोपहर 2:00 बजे गुरुकुल परिसर, लोरमी पहुंचकर रक्तदान शिविर का अवलोकन करेंगे। दोपहर 2:30 बजे वे व्यवहार न्यायालय, लोरमी पहुंचेंगे जहां नव-निर्मित भवन का लोकार्पण किया जाएगा और वे वहां उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

दोपहर 3:00 बजे श्री साव शिवघाट लोरमी पहुंचकर मंदिर दर्शन करेंगे और एक अन्य वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। यहां भी एक संक्षिप्त संबोधन प्रस्तावित है।

कार्यक्रम के अंतर्गत वे शाम 4:00 बजे लोरमी से प्रस्थान कर रायपुर लौटेंगे, जहां शाम 6:30 बजे एम-6, सेक्टर-24, नवा रायपुर अटल नगर पहुंचकर एक बैठक में भाग लेंगे।

इस पूरे दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री द्वारा जिले में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा एवं जनसंवाद की भी संभावना जताई जा रही है।


Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *