उप मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा 




भोपाल, 21 अगस्त 2025// उप मुख्यमंत्री  राजेन्द्र शुक्ल ने मंत्रालय में विंध्य क्षेत्र और प्रभार ज़िले सागर के प्राथमिकता वाले लोक निर्माण विभाग के कार्यों और प्रस्तावों की समीक्षा की।

उन्होंने रीवा-शहडोल मार्ग पर छुहिया घाटी में सुरंग निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने और रीवा जिले के ढेकहा तिराहे पर प्रस्तावित 7.8 करोड़ रुपये लागत वाले जंक्शन और चौराहा निर्माण को प्रस्ताव में शामिल करने के निर्देश दिए। साथ ही, रीवा-बनकुइया मार्ग (34 किमी, 178 करोड़ रुपये) के उन्नयन एवं निर्माण कार्य और रीवा-बीड़ा सेमरिया मार्ग (15 किमी, 78.75 करोड़ रुपये) को प्रस्ताव में शामिल कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा।



उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने अजगरहा-इटहा मोड़ से दुवहा बहुरीबांध तक 14.10 किमी लंबे पहुँच मार्ग के लिए शेष राशि की स्वीकृति शीघ्र दिलाने और रौसर चौराहे से कुठुलिया मार्ग पर बीहर नदी में पुल निर्माण हेतु पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।

इसके अलावा, उन्होंने रीवा-सीधी 4-लेन सड़क, उमरिया-शहडोल टू-लेन सड़क, सागर बायपास, सागर-दमोह-कटनी, सागर-सतना और रीवा बायपास के कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और समयबद्ध पूर्ति सुनिश्चित करने को कहा।

बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री सुखवीर सिंह और एमडी एमपीआरडीसी श्री भरत यादव उपस्थित रहे।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *