रायपुर, 12 अक्टूबर 2025
उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव ने रविवार को नवा रायपुर स्थित विश्राम भवन में वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने दीपावली से पूर्व सभी नगरीय निकायों में कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री साव ने मंत्रालय, संचालनालय और सूडा की टीम को कहा कि वे बेहतर समन्वय और समयबद्धता के साथ कार्य करें तथा लेट-लतीफी से बचें। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण होकर धरातल पर दिखाई देने चाहिए।

बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. और संयुक्त सचिव डॉ. रेणुका श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
विकास कार्यों और योजनाओं पर जोर
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने सभी नगरीय निकायों के विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की और गोधाम योजना के शीघ्र क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण बढ़ाने हेतु समग्र कार्ययोजना तैयार कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा। इसके लिए राज्य प्रवर्तित योजना के अंतर्गत राशि आबंटित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने इस कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करने को कहा।

विद्युत देयक और एनर्जी बिल ऑडिट की समीक्षा
बैठक में नगरीय निकायों के लंबित विद्युत देयकों और एनर्जी बिल ऑडिट की स्थिति की समीक्षा की गई। श्री साव ने सुझावों के त्वरित क्रियान्वयन पर जोर देते हुए सरचार्ज एवं अतिरिक्त भार से होने वाले आर्थिक नुकसान को रोकने के लिए सीएमओ, लेखापाल और अभियंताओं के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए।
नवगठित निकायों को वित्तीय सहायता
उप मुख्यमंत्री ने नवगठित नगरीय निकायों को आधारभूत सुविधाओं के विकास हेतु अधोसंरचना मद, चुंगी कर अथवा अन्य स्रोतों से राशि स्वीकृत कर कार्ययोजना प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने कहा कि इन निकायों को शीघ्र आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
नालंदा और अटल परिसरों की समीक्षा
श्री साव ने नालंदा परिसरों, अटल परिसरों और बजट में शामिल अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नगरीय निकायों को सर्वांगीण विकास के लिए पर्याप्त राशि प्रदान की जा रही है, अतः अधिकारी योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन पर ध्यान दें ताकि नागरिकों को शीघ्र लाभ मिल सके।
भर्ती और पदोन्नति पर निर्देश
बैठक में अधिकारियों-कर्मचारियों की पदोन्नति, रिक्त पदों पर भर्ती, वर्गीकरण और सेट-अप रिवीजन पर चर्चा हुई। उप मुख्यमंत्री ने उप अभियंताओं की भर्ती हेतु वित्त विभाग से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
जलप्रदाय और एसटीपी निर्माण की समीक्षा
श्री साव ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में स्वीकृत 21 नगरीय निकायों की जलप्रदाय योजनाओं और एसटीपी निर्माण की समीक्षा करते हुए डीपीआर एवं आरएफपी कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मिशन अमृत 2.0 के अंतर्गत चल रहे कार्यों की निकायवार समीक्षा की और जिला कलेक्टरों के माध्यम से निर्माण कार्य समय पर पूरा कराने के निर्देश भी दिए।
संपत्ति और परिसरों की ऑडिट पर जोर
उप मुख्यमंत्री ने नगरीय निकायों की चल-अचल संपत्ति, मशीनरी और वाहनों की ऑडिट कर अद्यतन स्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने व्यावसायिक परिसरों और दुकानों के नियमानुसार संचालन के लिए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
मुक्तिधामों में सुविधाओं के निर्देश
श्री साव ने मुक्तिधामों को समुचित सुविधाओं से सुसज्जित करने के लिए शवदाह हेतु शेड, प्रतीक्षालय, पेयजल, गार्ड कक्ष और बाउंड्रीवाल निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने इन कार्यों के लिए सूडा की राज्य प्रवर्तित योजना से राशि आबंटित करने को कहा।
बैठक में राज्य शहरी विकास अभिकरण (सूडा) के सीईओ श्री शशांक पाण्डेय, अतिरिक्त सीईओ श्री दुष्यंत कुमार रायस्त, उप सचिव डॉ. ऋतु वर्मा, अपर संचालक श्री पुलक भट्टाचार्य और मुख्य अभियंता श्री राजेश शर्मा उपस्थित रहे।