रायपुर, 28 जून 2025 – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर जिले के तपकरा में तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी कार्यालय का उद्घाटन किया और साथ ही तपकरा को नगर‑पंचायत का दर्जा देने की घोषणा की। 14 जनवरी की घोषणा के बाद यह कदम 33 ग्रामों के किसानों, छात्रों और नागरिकों के लिए सुविधाजनक साबित होगा। मुख्यमंत्री ने खेल स्टेडियम के सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख तथा फरसाबहार में विश्राम गृह निर्माण की भी मंजूरी दी।

साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य में 18 लाख आवास स्वीकृत करने, महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 70 लाख महिलाओं को मासिक 1,000 रुपए प्रदान करने, तेंदूपत्ता समर्थन मूल्य को 5,500 रुपए प्रति बोरा करने व अटल डिजिटल सेवा केंद्र खोलकर बैंकिंग सुविधा गांव‑गांव तक पहुँचाने जैसे विकासात्मक कार्यों पर “मोदी की गारंटी” को साकार बताया।
उन्होंने रजिस्ट्री प्रणाली को दस नयी क्रांतियों के माध्यम से पारदर्शी, सरल, डिजिटल और नागरिक‑केंद्रित बनाने की भी घोषणा की।
कलेक्टर रोहित व्यास ने कहा कि तहसील कार्यालय से किसानों, भूस्वामियों, छात्रों एवं नागरिकों को विशेष सुविधा होगी वहीं फरसाबहार लिंक कोर्ट सोमवार से शुरू होगा। विधायक गोमती साय ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में तेज़ी से हो रहे विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, नगर पालिका उपाध्यक्ष यश प्रताप सिंह जूदेव, भरत साय, रोहित साय, आईजी दीपक कुमार झा, पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह, सरपंच साविता जायसवाल सहित जनप्रतिनिधि, कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद रहे।
Tags (English):
Tapkra, Tehsil inauguration, Nagar Panchayat status, Modi guarantee, Infrastructure development, Women’s empowerment, Digital services