थानेदार पर जातिगत आधार पर अपमानित करने का आरोप, पीड़ित ने एसपी से की शिकायत



मुंगेली, 30 सितम्बर 2025// जिले के साल्हे घोरी  निवासी बालकदास खांड़े और गोविंदपुर निवासी कन्हैया लाल अनंत ने पुलिस अधीक्षक मुंगेली को शिकायत पत्र सौंपकर चिल्फी थाने में पदस्थ प्रभारी रघुवीर सिंह चंद्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।



आवेदकों का आरोप है कि दिनांक 29 सितम्बर 2025 को किसी विवाद के चलते उन्हें थाने बुलाया गया था। इस दौरान थानेदार रघुवीर सिंह चंद्रा ने उनकी जाति देखकर उन्हें भीतर प्रवेश के समय जूता उतारने के लिए कहा। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि यह व्यवहार न केवल उनकी सतनामी जातीय पहचान का अपमान है, बल्कि उनके आत्मसम्मान और संवैधानिक अधिकारों को ठेस पहुँचाने वाला है।

पीड़ितों ने बताया कि यह घटना थाने के सीसीटीवी कैमरे में दर्ज है, जिसे देखा जा सकता है। उन्होंने मांग की है कि थाना प्रभारी के विरुद्ध अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी भी व्यक्ति को उसकी जाति के आधार पर अपमानित न होना पड़े।

शिकायत की प्रति मुख्यमंत्री परिषद के मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, पुलिस महानिदेशक रायपुर तथा राज्य अनुसूचित जाति आयोग रायपुर को भी भेजी गई है।

अब देखने वाली बात यह होगी कि जिले के पुलिस कप्तान इस पर क्या ठोस जांच कर क्या  कार्यवाही करते हैं

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *