थाना लालपुर ने शहीद आरक्षक नरेंद्र साहू को विद्यालय में दी श्रद्धांजलि

मुंगेली, 13 अगस्त 2025// वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार शहीदों के शिक्षण संस्थानों में जाकर उनकी शहादत को नमन करने की पहल के तहत थाना लालपुर क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस क्रम में ग्राम प्रतापपुर के प्राथमिक शाला में, जहां शहीद आरक्षक क्रमांक 1705 स्व. नरेंद्र साहू ने प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की थी, थाना प्रभारी, पुलिस स्टाफ और स्कूल स्टाफ की उपस्थिति में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।



शहीद नरेंद्र साहू की गौरव गाथा:
आरक्षक क्रमांक 1705 स्व. नरेंद्र साहू, पिता श्री रामावतार साहू, निवासी ग्राम प्रतापपुर, पोस्ट कोदवा (बानी), थाना लालपुर, जिला मुंगेली, 2 जनवरी 2009 को जिला जगदलपुर में आरक्षक पद पर भर्ती हुए। प्रशिक्षण उपरांत उन्होंने नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में सेवाएं दीं।

21 अक्टूबर 2011 को थाना दरभा से निरीक्षक महेंद्र ध्रुव के हमराह 14 सदस्यीय बल, 8 मोटरसाइकिलों से ग्राम नेतानार की ओर रवाना हुआ। वापसी के दौरान फॉरेस्ट चेक पोस्ट से लगभग 200 मीटर की दूरी पर नक्सलियों ने पुलिस दल पर बम विस्फोट और फायरिंग कर हमला किया। मुठभेड़ के दौरान आरक्षक नरेंद्र साहू ने अदम्य साहस दिखाते हुए नक्सलियों से लोहा लिया और गोली लगने से वीरगति प्राप्त की।

थाना लालपुर द्वारा आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने उनके बलिदान को याद कर “जय हिंद, जय भारत” के नारों से वातावरण गूंजा दिया।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *