मुंगेली, 12 अगस्त 2025// स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन मुंगेली द्वारा एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम 14 अगस्त की शाम 6 बजे कृषि उपज मंडी परिसर में होगा।
इस अवसर पर देश और प्रदेश के प्रख्यात कवि अपनी ओजस्वी एवं भावपूर्ण रचनाओं के माध्यम से माहौल को देशभक्ति और साहित्यिक रंग से सराबोर करेंगे। मंच पर अलवर (राजस्थान) से डॉ. विनीत चौहान, जयपुर से सुमित मिश्रा, रायपुर से रमेश विश्वहार, कोरबा से हीरामणि वैष्णव और मुंगेली के देवेंद्र परिहार अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।
जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक साहित्य प्रेमियों से इस ऐतिहासिक कवि सम्मेलन में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील की है।
