स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की तैयारी शुरू

समाचार:
मुंगेली, 13 सितम्बर 2025। जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक संचालित होने वाले “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार सीएमएचओ कार्यालय के सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीला साहा ने की। उन्होंने कहा कि यह केवल स्वास्थ्य विभाग का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि महिला स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण और परिवार सशक्तिकरण की दिशा में सामूहिक प्रयास का संकल्प है। डॉ. साहा ने सभी विभागों, स्व-सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों और युवाओं से अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।



अभियान के दौरान स्कूलों में रंगोली, क्विज, पेंटिंग प्रतियोगिता और हेल्थ कैंप आयोजित किए जाएंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा छूटी हुई एएनसी महिलाओं का पंजीयन, बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने और आदिवासी क्षेत्रों व छात्रावासों में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की योजना बनाई गई है।

बैठक में सीएमएचओ ने चिकित्सालयों में आधार आधारित उपस्थिति, नेक्स्ट जेन मॉड्यूल, टीबी और कुष्ठ उन्मूलन, सिकल सेल एनीमिया जांच, आयुष्मान भारत, आभा आईडी, मानसिक स्वास्थ्य एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य केवल स्वास्थ्य सेवाएं देना नहीं, बल्कि परिवारों के सर्वांगीण विकास और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम उठाना है।

बैठक में डीपीएम गिरीश कुर्रे, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एम. के. रॉय, बीएमओ, अस्पताल प्रबंधक, नोडल अधिकारी, पर्यवेक्षक सहित स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *