स्वस्थ नारी अभियान: बैगा ग्रामों की 87 महिलाओं की जांच

मुंगेली। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक संचालित “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के तहत जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार जनहित में शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार जनजातीय क्षेत्र के सभी 41 ग्रामों की महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, आवश्यक उपचार और गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच (ANC) सेवा सुनिश्चित करने हेतु विशेष शिविर लगाए गए।



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीला साहा ने बताया कि लोरमी विकासखंड के जनजातीय क्षेत्र में कुल 87 गर्भवती महिलाएं पंजीकृत की गई हैं। इनमें से 15 गर्भवती महिलाओं को उच्च जोखिम (हाई रिस्क) श्रेणी में चिह्नित किया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत इन महिलाओं का महिला चिकित्सक द्वारा ANC जांच और लोरमी के मातृ एवं शिशु अस्पताल में सोनोग्राफी कराया गया, ताकि संस्थागत प्रसव में किसी प्रकार की जटिलता न हो।

सभी 87 पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का ANC परीक्षण किया गया। उन्हें गर्भावस्था के दौरान आवश्यक परामर्श, संतुलित आहार लेने, आयरन-फोलिक एसिड का नियमित सेवन करने और मितानिन एवं एएनएम से निरंतर संपर्क बनाए रखने की सलाह दी गई।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन गिरीश कुर्रे ने बताया कि अभियान के अंतर्गत स्कूलों में किशोरी बालिकाओं को मासिक धर्म स्वच्छता, स्वास्थ्य शिक्षा तथा साप्ताहिक आयरन-फोलिक एसिड सेवन की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा पीएम-जनमन ग्रामों में सिकल सेल, टीबी, बीपी-शुगर, सर्वाइकल कैंसर और स्तन कैंसर की प्राथमिक जांच भी की जा रही है।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्वस्थ नारी अभियान: बैगा ग्रामों की 87 महिलाओं की जांच

मुंगेली। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक संचालित “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के तहत जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार जनहित में शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार जनजातीय क्षेत्र के सभी 41 ग्रामों की महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, आवश्यक उपचार और गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच (ANC) सेवा सुनिश्चित करने हेतु विशेष शिविर लगाए गए।



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीला साहा ने बताया कि लोरमी विकासखंड के जनजातीय क्षेत्र में कुल 87 गर्भवती महिलाएं पंजीकृत की गई हैं। इनमें से 15 गर्भवती महिलाओं को उच्च जोखिम (हाई रिस्क) श्रेणी में चिह्नित किया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत इन महिलाओं का महिला चिकित्सक द्वारा ANC जांच और लोरमी के मातृ एवं शिशु अस्पताल में सोनोग्राफी कराया गया, ताकि संस्थागत प्रसव में किसी प्रकार की जटिलता न हो।

सभी 87 पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का ANC परीक्षण किया गया। उन्हें गर्भावस्था के दौरान आवश्यक परामर्श, संतुलित आहार लेने, आयरन-फोलिक एसिड का नियमित सेवन करने और मितानिन एवं एएनएम से निरंतर संपर्क बनाए रखने की सलाह दी गई।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन गिरीश कुर्रे ने बताया कि अभियान के अंतर्गत स्कूलों में किशोरी बालिकाओं को मासिक धर्म स्वच्छता, स्वास्थ्य शिक्षा तथा साप्ताहिक आयरन-फोलिक एसिड सेवन की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा पीएम-जनमन ग्रामों में सिकल सेल, टीबी, बीपी-शुगर, सर्वाइकल कैंसर और स्तन कैंसर की प्राथमिक जांच भी की जा रही है।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्वस्थ नारी अभियान: बैगा ग्रामों की 87 महिलाओं की जांच

मुंगेली। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक संचालित “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के तहत जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार जनहित में शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार जनजातीय क्षेत्र के सभी 41 ग्रामों की महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, आवश्यक उपचार और गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच (ANC) सेवा सुनिश्चित करने हेतु विशेष शिविर लगाए गए।



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शीला साहा ने बताया कि लोरमी विकासखंड के जनजातीय क्षेत्र में कुल 87 गर्भवती महिलाएं पंजीकृत की गई हैं। इनमें से 15 गर्भवती महिलाओं को उच्च जोखिम (हाई रिस्क) श्रेणी में चिह्नित किया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत इन महिलाओं का महिला चिकित्सक द्वारा ANC जांच और लोरमी के मातृ एवं शिशु अस्पताल में सोनोग्राफी कराया गया, ताकि संस्थागत प्रसव में किसी प्रकार की जटिलता न हो।

सभी 87 पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का ANC परीक्षण किया गया। उन्हें गर्भावस्था के दौरान आवश्यक परामर्श, संतुलित आहार लेने, आयरन-फोलिक एसिड का नियमित सेवन करने और मितानिन एवं एएनएम से निरंतर संपर्क बनाए रखने की सलाह दी गई।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन गिरीश कुर्रे ने बताया कि अभियान के अंतर्गत स्कूलों में किशोरी बालिकाओं को मासिक धर्म स्वच्छता, स्वास्थ्य शिक्षा तथा साप्ताहिक आयरन-फोलिक एसिड सेवन की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा पीएम-जनमन ग्रामों में सिकल सेल, टीबी, बीपी-शुगर, सर्वाइकल कैंसर और स्तन कैंसर की प्राथमिक जांच भी की जा रही है।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *