बलरामपुर(संतोष कश्यप ब्यूरो चीफ), 14 जुलाई 2025। देवों के देव महादेव का प्रिय सावन माह शुरू हो चुका है और आज पहले सोमवार पर शिवालयों में भक्तों का विशेष उत्साह देखने को मिला। बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखंड अंतर्गत ओकरा ग्राम स्थित प्राचीन शिव मंदिर कोठीपथल में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
सावन के पहले सोमवार पर महादेव और माता पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना के लिए आसपास के ग्रामीणों सहित दूर-दराज़ से भी श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। मंदिर प्रांगण हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष से गूंज उठा।
श्रद्धालुओं की मान्यता है कि कोठीपथल शिव मंदिर में सावन सोमवार को दर्शन और पूजन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। लगातार बारिश के बीच भी बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे।

स्थानीय निवासियों के अनुसार यह मंदिर वर्षों पुराना है और सावन में यहां विशेष पूजा की परंपरा चली आ रही है। मंदिर समिति द्वारा खीर, पूड़ी, हलवा सहित विशेष प्रसाद का वितरण किया गया।
मंदिर की व्यवस्था में दशरू दास, कपिल सुरेश दास, शिवलाल, विजय गुप्ता, अर्जुन, जीतन, जगदीश, सुरेंद्र, दुर्योधन, राहुल समेत समिति के कई सदस्य श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर नजर आए।