मुंगेली, 19जुलाई 2025 —
छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ द्वारा रविवार को आगर खेल परिसर, मुंगेली में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। संघ के पदाधिकारियों ने इस मौके पर शासन से दो प्रमुख मांगों को लेकर तत्काल कार्रवाई की अपील की।
संघ के जिलाध्यक्ष उमाशंकर साहू ने जानकारी दी कि यह प्रदर्शन पूर्णतः शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से किया गया, जिसका उद्देश्य संविदा शिक्षकों और कर्मचारियों की आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंचाना था। प्रदर्शन में संघ ने दो मुख्य मांगें उठाईं:
1. नियमित वेतन वृद्धि एवं वेतनमान निर्धारण।
2. शिक्षा विभाग में समायोजन (संविलियन) एवं नियमितीकरण।
धरना प्रदर्शन में बिलासपुर संभाग अध्यक्ष राहुल वर्मा सहित जिले के अनेक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों के संविदा कर्मचारी और शिक्षक उपस्थित रहे। नेताओं ने शासन से मांग की कि इन मुद्दों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लिया जाए, जिससे शिक्षक और कर्मचारी अपनी सेवाएं और भी निष्ठा व समर्पण के साथ दे सकें।
संघ ने चेताया कि यदि मांगों की अनदेखी की गई तो आने वाले समय में आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।