बलरामपुर(ब्यूरो संतोष कश्यप)। बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही से झुलसे संविदा कर्मचारी के मामले में थाना सनावल पुलिस ने विभाग के एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पचावल निवासी वकील अंसारी ने 11 जुलाई को थाना सनावल में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा तबारक हुसैन (25 वर्ष), जो बीते तीन वर्षों से बिजली पावर हाउस सनावल में संविदा पर कार्यरत है, 22 मई 2025 को दोपहर 12 बजे जेई दानिस राजा के निर्देश पर ट्रांसफार्मर के पास काम करने गया था।
तबारक हुसैन ने बिजली पोल पर चढ़ने से पहले ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी संदीप ठाकुर से बिजली बंद करने की अनुमति ली थी, लेकिन संदीप ने लापरवाहीपूर्वक बिना पूर्व सूचना के बिजली सप्लाई चालू कर दी। इस घटना में तबारक बुरी तरह झुलस गया, उसके चेहरे, गले, पेट, प्राइवेट पार्ट्स और पैरों पर गंभीर जलन आई। इलाज के दौरान उसके दोनों हाथ कोहनी के नीचे से काटने पड़े।


शिकायत पर थाना सनावल में अपराध क्रमांक 37/2025, धारा 125(बी), 110 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान गवाहों और पीड़ित के बयान के आधार पर संदीप ठाकुर पिता लक्ष्मी प्रसाद (24 वर्ष), निवासी जौराही को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने लापरवाही की बात स्वीकार की।
पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद आरोपी को 13 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गजपति मिर्रे, सहायक उपनिरीक्षक रोशन लकड़ा, जी.आर. मरावी, आरक्षक कृष्णा सिंह मरकाम, विजय शुरूता सहित थाना सनावल की टीम सक्रिय रही।