स्वच्छता ही सेवा अभियान में कलेक्टर-एसपी ने किया श्रमदान


मुंगेली। ‘‘सेवा पखवाड़ा’’ के अंतर्गत ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान के तहत जिले में ‘‘एक घंटा एक साथ’’ थीम पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, अतिरिक्त कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय सहित अन्य अधिकारियों ने दाउपारा स्थित मारवाड़ी मुक्तिधाम में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।



कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में यह अभियान नागरिकों को स्वच्छता से जोड़ने का प्रयास है। स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होनी चाहिए। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे अपने घर, गली, मोहल्ला और गांव-शहर को स्वच्छ बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं।



पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्वच्छता से हम बीमारियों से दूर रहते हैं। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि जब हम सभी स्वच्छता को अपने जीवन में शामिल करेंगे तो विशेष अभियानों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

अभियान के दौरान उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कलेक्टर ने सफाई कर्मचारियों को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही सिग्नेचर ड्राइव आयोजित कर जनभागीदारी का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम अजय शतरंज, डिप्टी कलेक्टर मायानंद चंद्रा, नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला, सीएमओ होरी सिंह ठाकुर, गणमान्य नागरिक रामशरण यादव, नरेंद्र जैन, रवि पौराणिक, कन्हैया लाल कोटडिया, राणा प्रताप सिंह, अमितेश आर्य, पार्षदगण और नगर पालिका परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *