रायपुर, 4 मई 2025
सुशासन तिहार अभियान के तहत जनता से प्राप्त आवेदनों के निराकरण में लापरवाही बरतने पर राजनांदगांव जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजनांदगांव, सुश्री सुरूचि सिंह के निर्देश पर दो ग्राम पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
निलंबित सचिवों में ग्राम पंचायत अरजकुंड के सचिव श्री भुवाल सिंह उईके और ग्राम पंचायत सांगिनकछार के सचिव श्री नरेन्द्र कुमार वर्मा शामिल हैं। इन दोनों पर अपने कर्तव्यों के प्रति उदासीनता और अनधिकृत अनुपस्थिति का आरोप है, जिससे सुशासन तिहार के तहत किए जा रहे कार्यों में बाधा उत्पन्न हुई।
इसके साथ ही, ग्राम पंचायत बोदेला के सचिव श्री कृष्ण कुमार साहू, जनपद पंचायत डोंगरगढ़ की सहायक विकास विस्तार अधिकारी सुश्री गायत्री डेकाटे और सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी श्री सी. कुजूर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि निर्धारित समयावधि में जनता की शिकायतों का समाधान क्यों नहीं किया गया।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सुशासन तिहार की सफलता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार की नियमित निगरानी और कार्रवाई जारी रखी जाएगी।