मुंगेली, 25 अक्टूबर 2025।
थाना ललपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी जानकारी पोस्ट करने के मामले में एक युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।
पुलिस के अनुसार, खेमेश्वर पुरी गोस्वामी द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली गई थी, जिसमें उन्होंने पुलिस पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने और उन्हें झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया था। जांच में यह पोस्ट भ्रामक और असत्य पाई गई।
वास्तविकता यह है कि खेमेश्वर पुरी गोस्वामी के पिता परदेशी पुरी गोस्वामी की रिपोर्ट पर शिवकुमार साहू के खिलाफ थाना ललपुर में 15 सितंबर 2025 को अपराध क्रमांक 133/2025 धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। वहीं, शिवकुमार साहू द्वारा भी खेमेश्वर पुरी गोस्वामी और परदेशी पुरी गोस्वामी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिस पर पुलिस ने विधिवत जांच कर कार्रवाई की।
पुलिस ने प्रेस नोट जारी किया है कि सोशल मीडिया में झूठी और भ्रामक पोस्ट डालकर आम जनता को गुमराह करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
