सांसद खेल महोत्सव में साइकिल रैली और खेल प्रतियोगिता

सांसद खेल महोत्सव में साइकिल रैली और खेल प्रतियोगिता

मुंगेली, 31 अगस्त 2025।
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस और सांसद खेल महोत्सव ‘फीट युवा फॉर विकसित भारत’ के अंतर्गत विभिन्न खेल एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में जिले में “सन्डे ऑन साइकिल रैली” का आयोजन किया गया। रैली को रेस्ट हाउस से हरी झंडी दिखाकर कलेक्टर परिसर के लिए रवाना किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी, खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं और आमजन शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर कुन्दन कुमार के मुख्य आतिथ्य में हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “फिट इंडिया तभी संभव है जब हम अपनी दिनचर्या को अनुशासित करेंगे। समय पर सोना, उठना और संतुलित भोजन करना ही स्वास्थ्य की कुंजी है।” उन्होंने युवाओं से प्रतिदिन खेल गतिविधियों में भाग लेने, नियमित रूप से दौड़ने और पढ़ाई व खेल के बीच संतुलन बनाने की अपील की। साथ ही बच्चों को अखबार पढ़ने की सलाह भी दी ताकि उनमें सामान्य ज्ञान बढ़े और वे भविष्य के लिए बेहतर तैयारी कर सकें।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय, अनुभागीय अधिकारी अजय शतरंज, जिला शिक्षा अधिकारी धृतलहरे, खेल अधिकारी संजय पॉल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

खेल प्रतिभागियों का सम्मान

कार्यक्रम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया।

  • रस्साकशी (बालक, 18 वर्ष तक): दाबो प्रथम, दशरंगपुर द्वितीय
  • रस्साकशी (बालिका, 18 वर्ष तक): खेलो इंडिया मुंगेली प्रथम, दशरंगपुर द्वितीय
  • बालक 18 वर्ष से अधिक: एस.एन.जी. कॉलेज प्रथम, साइंस कॉलेज द्वितीय
  • बालिका 18 वर्ष से अधिक: सिलतरा पथरिया प्रथम, साइंस कॉलेज मुंगेली द्वितीय
  • महिला वॉलीबॉल: लोरमी क्लब प्रथम, मुंगेली द्वितीय
  • पुरुष वॉलीबॉल: सुकली लोरमी प्रथम, करही मुंगेली द्वितीय
  • कबड्डी (बालक): रोहरा प्रथम, करही मुंगेली द्वितीय
  • कबड्डी (बालिका): सिलतरा पथरिया प्रथम, खैरी पथरिया द्वितीय

कलेक्टर कुन्दन कुमार ने सभी प्रतिभागियों और उपस्थित नागरिकों से संदेश दिया कि स्वस्थ रहना ही जीवन का सबसे बड़ा ध्येय होना चाहिए। स्वस्थ रहकर ही हम समाज और देश के विकास में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *