सिरपुर में योग दिवस पर होगा भव्य आयोजन

रायपुर, 19 जून 2025 —
ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नगरी सिरपुर में एक भव्य योग आयोजन होने जा रहा है। इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

कार्यक्रम का शुभारंभ 21 जून को प्रातः 5:30 बजे लक्ष्मण मंदिर परिसर में होगा। इस वर्ष योग दिवस की थीम “योग संगम” एवं “हरित योग” रखी गई है।

इस आयोजन में सांसद, विधायक, कलेक्टर, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, सामाजिक संगठन, दिव्यांगजन और आम नागरिक बड़ी संख्या में भाग लेंगे और सामूहिक योगाभ्यास करेंगे।

योग दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।
योग प्रदर्शन व भाषण प्रातः 6:10 से 6:30 बजे और योग गतिविधियों का लाइव प्रसारण 6:30 से 7:00 बजे तक होगा।

ऐतिहासिक स्थल सिरपुर में यह आयोजन स्वास्थ्य, एकता और जन-जागरूकता का संदेश देगा और योग को जन-जन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


English Tags:
Sirupar Yoga Day, International Yoga Day 2025, Chhattisgarh Yoga Event, Tankram Verma Minister, Lakshman Temple Yoga, Yoga Sangam Theme, Heritage Yoga Event, Mass Yoga Practice, PM Modi Live Speech, Yoga Awareness Chhattisgarh

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *