समाचार:
मुंगेली, 06 अक्टूबर 2025 — पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में थाना सरगांव पुलिस ने टाटा मैजिक वाहन चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई टाटा मैजिक और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है।

मामले के अनुसार, प्रार्थी नंदू साहू निवासी सांवा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 04 अक्टूबर की रात उसने अपनी गैस डिलीवरी वाहन टाटा मैजिक गोल्ड (क्रमांक CG-12-BD-8335) को गोदाम में पार्क कर ताला लगाया था। रात करीब 12:30 बजे लौटने पर उसने देखा कि गोदाम का ताला टूटा हुआ था और वाहन गायब था। इस पर थाना सरगांव में अपराध क्रमांक 147/2025 धारा 305(ए), 332 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और एसडीओपी नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में सरगांव पुलिस ने जांच शुरू की। मुखबिर से सूचना मिली कि बैतलपुर अंडर ब्रिज के पास एक व्यक्ति टाटा मैजिक और मोटरसाइकिल को संदिग्ध रूप से खड़ा किए हुए है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी संजय पटेल पिता स्व. ईतवारी (उम्र 43 वर्ष), निवासी बिरकोना, थाना कोनी, जिला बिलासपुर को पकड़ा।
पूछताछ में आरोपी ने टाटा मैजिक (CG-12-BD-8335) और होण्डा साइन मोटरसाइकिल (CG-07-AE-3321) चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दोनों वाहन, कुल कीमत लगभग ₹2.80 लाख, जब्त किए और उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संतोष शर्मा, प्र.आर. अशोक कौशिक, नरेश यादव, आर. भेषज पाण्डेकर और सूरज धुरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।