संपूर्णता अभियान में शंकरगढ़ विकासखंड को मिला स्वर्ण पदक सम्मान

बलरामपुर, 03 अगस्त 2025/
ग्रामीण और दूरस्थ अंचलों में समग्र विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संचालित संपूर्णता अभियान में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ विकासखंड ने पूरे प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। रायपुर में 2 अगस्त को आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने शंकरगढ़ को समग्र प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया।

इस सम्मान को जिला कलेक्टर श्री कटारा के प्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर ने प्राप्त किया।
अभियान के तहत पोषण, स्वास्थ्य, सामाजिक समावेशन जैसे क्षेत्रों में सतत प्रयास करते हुए जिले ने राज्य स्तर पर विशिष्ट पहचान बनाई है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किया गया यह स्वर्ण पदक शंकरगढ़ के संगठित और समर्पित प्रयासों का परिणाम है।

ज्ञात हो कि यह अभियान 2 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 तक संचालित हुआ, जिसमें बलरामपुर-रामानुजगंज जिले ने आकांक्षी विकासखंड शंकरगढ़ में चिन्हित प्रमुख संकेतकों पर शत-प्रतिशत कार्य संपन्न किया।
इन तीन महीनों में

517 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन

7775 मधुमेह व रक्तचाप जांच

3248 गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार

906 स्वयं सहायता समूहों को चक्रिय निधि

1167 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण
जैसी उपलब्धियाँ हासिल की गईं।


राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अभियान के समग्र संचालन के लिए

जनपद सीईओ श्री संजय दुबे,

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आफताब अहमद,

ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर सूचना प्रभाती एक्का,

वरिष्ठ कृषि अधिकारी श्री उमाकांत सिंह,

परियोजना अधिकारी श्री राहुल सिंह
को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


पूर्व में जिला स्तर पर आयोजित समारोह में भी सभी फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के पिछड़े और दूरस्थ क्षेत्रों के लिए आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी।
जिसमें शंकरगढ़ विकासखंड को शामिल किया गया था और संपूर्णता अभियान में उसकी भूमिका प्रेरणादायक उपलब्धि के रूप में सामने आई।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *