स्कूल शिक्षक की अनुपस्थिति से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित, सरपंच ने की शिकायत


पथरिया  / ग्राम पंचायत सोढी (म.) जिला मुंगेली के जनपद पथरिया अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला सोढी (वि.ख.पथरिया) में पदस्थ शिक्षक महेश्वर पटेल एवं बिनोद कुमार कोसले को लेकर ग्रामीणों ने गंभीर शिकायत दर्ज की है। पंचायत प्रतिनिधियों ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड पथरिया को एक लिखित आवेदन सौंपते हुए बताया कि दोनों शिक्षक लगातार स्कूल से अनुपस्थित रहते हैं, जिससे छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि ये शिक्षक जब से सत्र शुरू हुआ, नई पदस्थापना हुआ है केवल2 से 4 दिन स्कूल आए है केवल वेतन लेने आते हैं और न तो समय पर स्कूल पहुंचते हैं और न ही बच्चों को पढ़ाते हैं। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि  दोनों शिक्षक   कई दिनों तक अनुपस्थित रहते हैं। इससे गांव के बच्चों की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

ग्रामवासियों और पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि यदि इस समस्या का त्वरित समाधान नहीं निकाला गया तो ग्रामीण मजबूर होकर स्कूल में तालाबंदी करने और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव करने मजबुर होंगे

शिकायत पर ग्राम पंचायत सोढी के सरपंच, पंच,  एवं अन्य कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर मौजूद हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह समस्या केवल व्यक्तिगत नहीं बल्कि सामूहिक चिंता का विषय है। इस पूरे मामले पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि सम्बंधित शिक्षक को  फोन से निर्देशित किया गया है कि अपने पदस्थापना जगह में कार्य ज्वाईन करें, अन्यथा प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *