मुंगेली, 18 अगस्त 2025।
शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय बछेरा में दही हांडी एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सहायक शिक्षक लक्ष्मी कांत जड़ेजा और शिक्षक विनोद कुमार साहू के मार्गदर्शन में हुआ।

दही हांडी प्रतियोगिता
इसमें बालक और बालिका वर्ग की दो टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना से हुई।
बालक वर्ग की टीम (शिवम्, डिगेश्वर, पंकज, नमन, हिमांशु, लेखराज और साथी) ने मात्र 4 मिनट में दही हांडी फोड़कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग की टीम (आशी, बुद्धेश्वरी, भारती, सविता, मीरा, अंजलि, साक्षी, विधि और साथी) ने 5 मिनट में हांडी फोड़कर द्वितीय स्थान हासिल किया।

मटकी फोड़ प्रतियोगिता
इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने आंखों पर पट्टी बांधकर मटकी फोड़ने का प्रयास किया। कई छात्राओं को असफलता मिली, परंतु गीता ने एक ही प्रयास में मटकी फोड़कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर शिक्षक सरिता पांडेय, प्रधान पाठक जागेश्वर साहू, शिक्षक त्रिलोकी साहू, विमलेश्वरी यादव सहित सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। विजयी प्रतिभागियों को कॉपी और पेन पुरस्कार स्वरूप दिए गए।