श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर संगोष्ठी का होगा आयोजन

मुंगेली।
भारतीय जनता पार्टी ग्राम मंडल मुंगेली द्वारा भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं प्रेरणा स्रोत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम 23 जून 2025, दिन सोमवार को दोपहर 3 बजे ग्राम रिवापार चारभाठा श्रीवास भवन में संपन्न होगा। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व खाद्य मंत्री एवं क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दीनानाथ केसरवानी जी की गरिमामयी उपस्थिति भी रहेगी।

भाजपा ग्राम मंडल अध्यक्ष राजीव श्रीवास, महामंत्री नितेश भारद्वाज एवं चन्द्रहास गोस्वामी ने मंडल में कार्यरत सभी भाजपा पदाधिकारियों, शक्ति केंद्र प्रभारियों एवं बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे समय का पालन करते हुए कार्यक्रम स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।

कार्यक्रम से पूर्व, सभी बूथों में स्थानीय स्तर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर उसे सरल ऐप में अपलोड करने का भी निर्देश दिया गया है।

कार्यक्रम का उद्देश्य डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के राष्ट्रवाद, त्याग और बलिदान को स्मरण करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करना है।


Tags (comma separated):
Shyama Prasad Mukherjee, Balidan Diwas 2025, BJP Mungeli Event, Punnulal Mohle, Deenanath Kesarwani, BJP Tribute Program, Gram Mandal BJP, Political Events Chhattisgarh, BJP Leadership, Indian Politics, Sangoshthi Event, Mungeli News, BJP Karyakarta Meeting, Shyama Prasad Mukherjee Death Anniversary, BJP Ideology, BJP Rural Program, Party Workers Meeting, Political Awareness Event

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *