बलरामपुर-रामानुजगंज। थाना रघुनाथनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पेंडारी में शराब के नशे में एक युवक ने धारदार हथियार से बुजुर्ग की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी जीतलाल खरवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17 अगस्त की शाम उसका पिता मंगरु राम खरवार घर पर था। इसी दौरान गांव का संतोष कुमार खरवार उसे जबरन अपने साथ ले गया और दिनभर शराब पिलाकर रात में अपने घर में ही सुला लिया।
अगले दिन सुबह प्रार्थी ने देखा कि आरोपी के घर के पास मिट्टी खोदी हुई है और वहां तक घसीटने के निशान जा रहे हैं। ग्रामीणों को बुलाकर मिट्टी हटाई गई तो उसमें से एक हाथ दिखाई दिया। पहचान करने पर स्पष्ट हुआ कि वह हाथ मृतक मंगरु राम खरवार का है।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी संतोष खरवार (पिता राजबली खरवार, उम्र 28 वर्ष, निवासी पेंडारी) को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने शराब के नशे में धारदार हथियार से हत्या करना स्वीकार किया।
थाना रघुनाथनगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 113/2025 धारा 103, 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। फॉरेंसिक टीम की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
