श्री हरिहर क्षेत्र मदकू द्वीप के विकास शिल्पी शांताराम जी का निधन


मुंगेली। विकासखंड पथरिया-सरगांव स्थित श्री हरिहर क्षेत्र मदकू द्वीप क्षेत्र के विकास शिल्पी एवं समाजसेवी शांताराम जी का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।



शांताराम जी के निधन पर श्रद्धांजलि देने आज केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम, टंकराम वर्मा, दयालदास बघेल, खुशवंत गुरु, विधायक धरमलाल कौशिक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मदकू द्वीप पहुँचे और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।



समाज सेवा और संगठन से जुड़ा जीवन

भारतीय स्टेट बैंक में प्रबंधक रहते हुए शांताराम जी ने सुविधाएँ और प्रतिष्ठा का त्याग कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्णकालिक कार्यकर्ता बनने का संकल्प लिया। उन्होंने जिला, विभाग, प्रांत प्रचारक और क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख जैसे अहम दायित्वों का निर्वहन किया।



1990 से उन्होंने श्री हरिहर क्षेत्र मदकू द्वीप को पुनः स्थापित एवं विकसित करने का मिशन अपनाया। उनके अथक प्रयासों से यह स्थल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से पुनर्जीवित हुआ और श्रद्धालुओं व शोधकर्ताओं का प्रमुख केंद्र बना।



मदकू के साथ-साथ उन्होंने बैतलपुर की कुष्ठ बस्ती चंदरपुर में शिव मंदिर निर्माण, चिकित्सा सेवाएँ, सामाजिक कार्य और नवागढ़ के शमी गणेश मंदिर के पुनर्निर्माण में भी उल्लेखनीय योगदान दिया।



अंतिम संस्कार

उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार प्रातः 8 से 10 बजे तक रायपुर स्थित जागृति मंडल में पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन हेतु रखा गया। तत्पश्चात दोपहर 1 बजे श्री हरिहर क्षेत्र मदकू में उनका अंतिम संस्कार किया गया।



समाज के लिए अपूरणीय क्षति

मंत्रियों और गणमान्य लोगों ने कहा कि शांताराम जी का निधन न केवल मदकू द्वीप बल्कि पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। सेवा, संगठन और संस्कारों से ओतप्रोत उनका जीवन भावी पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणा बना रहेगा।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *