बलरामपुर-रामानुजगंज। थाना शंकरगढ़ पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने और बिजलीकर्मी से मारपीट करने के मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 24 सितंबर 2025 की रात मनोहरपुर क्षेत्र में बिजली मरम्मत कार्य के दौरान प्रार्थी संतोष यादव (विद्युत वितरण केंद्र शंकरगढ़) अपने लाइन स्टाफ के साथ कार्य कर रहे थे। इसी दौरान रात लगभग 10 बजे एक बोलेरो वाहन से आठ लोग मौके पर पहुंचे और प्रार्थी को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ-मुक्कों से मारपीट की। शासकीय कार्य के दौरान हुई इस घटना में प्रार्थी को चेहरे, माथे और कान के आसपास चोटें आईं तथा भय के कारण आगे मरम्मत कार्य रुक गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। प्रार्थी की लिखित रिपोर्ट पर थाना शंकरगढ़ में अपराध क्रमांक 134/2025 धारा 296, 115(2), 351(2), 190, 191(2), 121, 132, 221 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विजेंद्र यादव, विजय सोनी, अंतुराम, रंजन कुमार, संजय यादव, मनदीप यादव, संतोष सोनी और एक विधि से संघर्षरत बालक शामिल हैं। विवेचना के दौरान तीन अन्य आरोपियों को भी मामले में शामिल पाया गया। पुलिस ने सभी 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर 25 सितंबर 2025 को न्यायालय में रिमांड हेतु प्रस्तुत किया।