सुदूर वनांचल में कलेक्टर-एसपी ने ली बाढ़ तैयारी का जायजा




समाचार:
मुंगेली, 08 जुलाई 2025।
कलेक्टर कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल और एटीआर उपसंचालक गणेश यू.आर. ने लोरमी विकासखंड के अचानकमार टाइगर रिजर्व अंतर्गत सुरही, बम्हनी, निवासखार, लमनी जैसे सुदूर वनांचल गांवों का दौरा कर बाढ़ पूर्व तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने रोजगार सहायक, कोटवार, पटवारी और सचिव से चर्चा कर बरसात में आने वाली समस्याओं की जानकारी ली।



बाढ़ संभावित गांवों में पर्याप्त खाद्य सामग्री, केरोसिन, दवाइयां, नाव, लाइफ जैकेट और एसडीआरएफ टीम की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बम्हनी में आवागमन हेतु नाव और दो कार्मिकों की व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए।

उन्होंने ग्रामीणों को तेज बहाव में नदी-नाले पार न करने की समझाइश दी और ग्रामीणों की समस्याएं जानकर समाधान का आश्वासन दिया। बम्हनी में पेयजल और बिजली की समस्या पर कैरोसीन लालटेन सहित वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश दिए गए। शौचालय निर्माण, पानी टंकी की मरम्मत और राशन कार्ड वितरण की कार्रवाई की बात भी कही गई।

कलेक्टर ने बच्चों को चॉकलेट बांटकर उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया और पालकों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की। शिक्षकों की उपस्थिति की भी समीक्षा की गई।



उपसंचालक एटीआर ने बताया कि बारिश में सुरही, अतरिया, बम्हनी जैसे गांव मुख्य क्षेत्र से कट जाते हैं। कलेक्टर ने ऐसे गांवों में राहत शिविर और स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बाइक और ट्रैक्टर से पहुंचे दुर्गम क्षेत्रों में
कलेक्टर और एसपी बाइक व ट्रैक्टर के माध्यम से उफनती नदी पार कर निवासखार और लमनी जैसे दुर्गम क्षेत्रों में पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर शासन की योजनाओं की जानकारी दी और सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही।

विस्थापन व स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा
कलेक्टर ने ग्रामीणों को कोर एरिया विस्थापन की जानकारी देते हुए पूर्ण सुविधाएं देने की बात कही। उप स्वास्थ्य केंद्र सुरही का निरीक्षण कर वहां आवश्यक दवाइयों, एंटीवेनम और प्रसव सुविधाओं की स्थिति देखी। बिजली हेतु बैटरी और निवासखार में स्वास्थ्यकर्मी की तैनाती के निर्देश भी दिए गए।

खुड़िया की स्वास्थ्य कार्यकर्ता लता दर्रो की सराहना करते हुए उन्हें सेवा कार्य में इसी भावना से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *