छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने आज राजधानी रायपुर में प्रदेश निर्वाचन आयोग कार्यालय तक ऐतिहासिक मशाल रैली निकालकर “वोट चोरी” के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। “वोट चोर- गद्दी छोड़” के नारों से वातावरण गूंज उठा।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर लिखा – “युवाओं की हुंकार, वोट चोर- गद्दी छोड़! छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने आज राजधानी रायपुर में प्रदेश निर्वाचन आयोग कार्यालय तक ऐतिहासिक मशाल रैली निकाल ‘वोट चोरी’ के खिलाफ आवाज बुलंद की है। ‘वोट चोर- गद्दी छोड़’ के नारों से देश गूंज रहा है। चुनाव आयोग पूरी तरह से बेनक़ाब हो चुका है। इस ऐतिहासिक रैली में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदय भानु चिब, छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा सहित पूरी टीम, ऊर्जावान युवाओं को लोकतंत्र एवं संविधान बचाने की इस लड़ाई में नेतृत्व करने के लिए बधाई।”


