रायपुर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जशपुर में मुख्यमंत्री करेंगे योगाभ्यास

रायपुर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जशपुर में मुख्यमंत्री करेंगे योगाभ्यास

रायपुर, 19 जून 2025 –
21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जशपुर जिले के रणजीता स्टेडियम में प्रातः 7 बजे से योगाभ्यास करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य की कैबिनेट मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े करेंगी।

File Photo

प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य रूप से मनाया जाएगा, जिसमें राज्य सरकार के मंत्रीगण, सांसद और विधायक मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव मुंगेली और उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा कबीरधाम में योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू बिलासपुर, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव, मंत्री रामविचार नेताम बलरामपुर-रामानुजगंज, दयालदास बघेल बेमेतरा, केदार कश्यप नारायणपुर, लखनलाल देवांगन कोरबा और अन्य मंत्री व जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में योग दिवस के कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

प्रदेशभर के सभी जिला मुख्यालयों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सार्वजनिक योगाभ्यास आयोजित किए जाएंगे।

Tags:
International Yoga Day, Vishnu Deo Sai, Jashpur Yoga Event, Chhattisgarh CM Yoga, 21 June Yoga Day, District Yoga Programs, Chhattisgarh Yoga Celebration, Cabinet Ministers Yoga, Public Yoga Event

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *