खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 9 वाहन जब्त
रायपुर, 19 जून 2025 —
खनिज संसाधनों के अवैध दोहन पर सख्ती बरतते हुए रायगढ़ जिले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर खनिज विभाग ने 9 अवैध परिवहन कर रहे वाहनों को जब्त किया है। इसके अतिरिक्त दो मामलों में रेत के अवैध भंडारण के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

खनिज विभाग के उपसंचालक श्री राजेश मालवे ने बताया कि जब्त 9 वाहनों में से 8 रेत के अवैध परिवहन में और 1 वाहन चूना पत्थर के अवैध परिवहन में प्रयुक्त हो रहा था। इसके अलावा, एचओजी, एनसीसी एंड सिम्पलेक्स प्राइवेट लिमिटेड एवं श्री बालाजी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रेत का अवैध भंडारण किया गया था, जिन पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
उपसंचालक श्री मालवे ने जानकारी दी कि सभी प्रकरणों में खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी खनिज ठेकेदारों, परिवाहकों और भंडारणकर्ताओं को पूर्व में स्पष्ट रूप से निर्देशित किया जा चुका है कि बिना वैध दस्तावेजों के किसी भी प्रकार का उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण करना एक दंडनीय अपराध है।
खनिज विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में निगरानी कर रही है और भविष्य में भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
English Tags:
Illegal Mining Raigarh, Mineral Transport Seizure, Raigarh Sand Seizure, NMDC Raigarh Crackdown, Mining Act Action, Chhattisgarh Illegal Transport, Sand Storage Case, Raigarh Collector Action, Mining Regulation Chhattisgarh, Minerals Act Section 21