रीवा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही: गैरइरादतन हत्या और अपहरण के मामलों में एक्शन, कई गिरफ्तारियां

रीवा, 25 जुलाई 2025
रीवा ज़िले में पुलिस की सक्रियता एक बार फिर सामने आई जब अलग-अलग थानों की टीमों ने गैरइरादतन हत्या, नाबालिग अपहरण और गुमशुदगी के मामलों में तेज़ी से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और पीड़ितों को सुरक्षित बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया।

जनेह थाना पुलिस ने 7 माह बाद किया हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार

थाना जनेह क्षेत्र में 8 दिसंबर 2024 को रमेश कोल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले की जांच में खुलासा हुआ कि दो आरोपियों – प्रकाश मौयाग और अखिलेश मौयाग – ने नशे की हालत में रमेश को जानबूझकर नशीला इंजेक्शन देकर मौत के घाट उतारा।
पुलिस ने धारा 105 BNS, 3(2)(V) SC/ST ACT के तहत मामला दर्ज कर 24 जुलाई 2025 को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

अतरैला थाना पुलिस ने 24 घंटे में नाबालिग को दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा

23 जुलाई को फरियादी शब्बीर खान द्वारा अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। थाना अतरैला पुलिस ने धारा 137(2), 87 BNS के तहत मामला दर्ज कर, साइबर सेल और अमदरा पुलिस की मदद से वाहन MP20WA1444 को ट्रेस कर बच्ची को सकुशल बरामद किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

सेमरिया पुलिस ने दो नाबालिग अपहृताओं को अलग-अलग स्थानों से बरामद किया

थाना सेमरिया क्षेत्र से दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस ने एक अपहृत लड़की को जयपुर (राजस्थान) और दूसरी को रीवा जिले से सकुशल दस्तयाब किया। धारा 363 IPC व 137(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच की गई।
दोनों पीड़िताओं को सुरक्षित उनके परिजनों के हवाले किया गया।

प्रशंसा के पात्र अधिकारी

इन कार्रवाइयों में पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी. सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) त्योंथर, मऊगंज, लौर, तथा सभी संबंधित थाना प्रभारियों और स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *