रीवा। जिले में अपराध नियंत्रण और अफवाहों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने तीन महत्वपूर्ण कार्रवाइयाँ की हैं।
पहले मामले में, थाना सिरमौर पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे लूट के आरोपी शुभम सिंह उर्फ शिब्बू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी पर 2022 में सिद्धधुमन साहू से मोबाइल, नकदी और स्कूटी लूटने का मामला दर्ज था। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन और एसडीओपी उमेश प्रजापति के मार्गदर्शन में आरोपी को राजगढ़ थाना क्षेत्र से पकड़ा गया। उसके खिलाफ लूट सहित कई अन्य अपराध दर्ज हैं।

दूसरे मामले में, सोशल मीडिया पर थाना भवन के अंदर का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने स्पष्टीकरण दिया कि वीडियो पुराना और भ्रामक है। पुलिस ने बताया कि यह वीडियो 2023 में गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय पेशी के दौरान थाने से बाहर सरकारी वाहन में बैठाते समय का है, न कि थाने के अंदर का। वायरल वीडियो की जांच पूरी कर ली गई है और फर्जी खबर फैलाने वालों को चेतावनी दी गई है।
तीसरी कार्रवाई में, मनगवां पुलिस ने नशीली कफ सीरप तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 35 नग कफ सीरप जब्त हुए, जिनकी कीमत लगभग 7 हजार रुपये है। यह कार्रवाई एसपी विवेक सिंह के निर्देश और एसडीओपी प्रतिमा शर्मा के मार्गदर्शन में की गई। एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।