रायपुर, 10 जून 2025: रायपुर स्थित एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के एक क्लर्क को ₹30,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी दीपक वर्मा, जो विश्वविद्यालय के प्रशासनिक विभाग में पदस्थ था, ने एक सेवानिवृत्त क्लर्क से पेंशन प्रकरण को जल्दी निपटाने के एवज में ₹50,000 की रिश्वत मांगी थी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और उसे रिश्वत लेते हुए पकड़ने में सफलता हासिल की। यह पूरी कार्रवाई एसीबी रायपुर यूनिट द्वारा की गई।
