बलरामपुर, 14 अक्टूबर 2025। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन और जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत रिक्त पदों की संविदा भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर 148 अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश प्रदान किए गए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिला चिकित्सालय बलरामपुर और सिविल अस्पताल रामानुजगंज में लंबे समय से फिजियोथैरेपिस्ट सहित कई पद रिक्त थे। इन संविदा पदों पर भर्ती कर ली गई है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आएगा।
जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नियुक्त अभ्यर्थी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें ताकि जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।