मुंगेली, 06 अगस्त 2025 //
राजधानी रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय कत्थक कौशल महोत्सव 2025 में मुंगेली जिले की उभरती हुई कत्थक नृत्यांगना माही पाठक ने जूनियर वर्ग में द्वितीय स्थान हासिल कर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
यह महोत्सव कृष्णा ललित कला महाविद्यालय रायपुर द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें देशभर के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। माही पाठक की यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत संघर्ष और मेहनत का प्रमाण है, बल्कि यह मुंगेली जिले की सांस्कृतिक पहचान और प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने का भी सशक्त उदाहरण है।
पूर्व में माही पाठक और उनकी बहन स्नेहा शर्मा ने राजनांदगांव, भिलाई और पुणे में आयोजित राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिताओं में क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी कला का लोहा मनवाया है।
माही पाठक ने हाल ही में आत्मानंद स्कूल मुंगेली से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है और वर्तमान में कॉलेज की पढ़ाई कर रही हैं। उन्हें नृत्य की प्रारंभिक शिक्षा उनकी बहन स्नेहा शर्मा से मिली, जो स्वयं एक प्रतिष्ठित कत्थक नृत्यांगना हैं और कई राष्ट्रीय मंचों पर अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं।
माही के पिता पंडित राजू पाठक और माता स्वीटी पाठक ने बेटी की सफलता पर खुशी जताई है। वहीं, जिले के कलाकारों, संगीतप्रेमियों और संस्कृतिकर्मियों ने माही को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
यह उपलब्धि न केवल माही पाठक और उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे मुंगेली जिले के लिए गौरव का विषय है। साथ ही यह सफलता जिले की सांस्कृतिक विरासत और कला के संरक्षण को नई दिशा देने वाली साबित हो रही है।
