रानीदहरा जलप्रपात दुर्घटना: कलेक्टर और एसपी ने जताया शोक, पीड़ित परिवारों को दिलाया

हरसंभव सहयोग का भरोसा

मुंगेली, 23 जुलाई 2025
कबीरधाम जिले स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रानीदहरा जलप्रपात में हाल ही में हुई दर्दनाक दुर्घटना के बाद प्रशासन सक्रिय नजर आया। मुंगेली कलेक्टर कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने मंगलवार को दुर्घटना में मृत युवकों के परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना प्रकट की।



प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतक नरेन्द्र पाल सिंह छाबड़ा के निवास पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने कहा कि, “अपनों को खोने का दर्द बेहद गहरा होता है, जिसे शब्दों में व्यक्त करना कठिन है।” उन्होंने मृतक की पत्नी एवं परिवार को शासन की ओर से हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि मृतक की बेटियों की शिक्षा के लिए प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार रहेगा और इस दिशा में हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

इसके उपरांत, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने दुर्घटना में मृत सृजन पाठक के परिवार से भी भेंट की। उन्होंने सृजन की असामयिक मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि प्रशासन इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है और हर संभव मदद देने के लिए तत्पर रहेगा।

इस दौरान अधिकारियों ने घटनास्थल की विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचाव के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी करने की बात कही।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *