रक्षाबंधन पर सड़क निर्माण का भूमि पूजन, वार्डवासियों में खुशी


मुंगेली, 10 अगस्त 2025 // रक्षाबंधन के पावन अवसर पर नगर पालिका मुंगेली के राजेंद्र वार्ड में विकास की नई सौगात मिली। वार्ड की पार्षद प्रतिमा रवि कोशले के प्रयास और नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला के सहयोग से लगभग ₹6.50 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का भूमि पूजन विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला, पार्षद प्रतिमा रवि कोशले, पार्षद कुलदीप पाटले, संजय चंदेल, पार्षद प्रतिनिधि मकबूल खान सहित अनेक जनप्रतिनिधि और वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे वार्डवासियों में उत्साह का माहौल रहा।
पार्षद प्रतिमा रवि कोशले ने कहा कि यह सड़क बनने से आवागमन सुगम होगा और बरसात में कीचड़ व जलभराव की समस्या खत्म होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा होगा।
नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने कहा कि नगर पालिका शहर के सभी वार्डों में बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है और आगे भी जनहित के कार्य प्राथमिकता से पूरे किए जाएंगे। वार्डवासियों ने इस विकास कार्य को रक्षाबंधन पर दोगुना उपहार बताते हुए आभार व्यक्त किया।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *