राज्यपाल श्री डेका ने बेमेतरा में अधिकारियों से ली विकास कार्यों की जानकारी

रायपुर, 19 जून 2025 —
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका दो दिवसीय दौरे पर बेमेतरा पहुँचे। उन्होंने सर्किट हाउस परिसर में “पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत मौलश्री का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके पश्चात उन्होंने सर्किट हाउस स्थित सभाकक्ष में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की।

राज्यपाल ने नवागढ़ विकासखंड के अपने गोद लिए ग्राम टेमरी में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कृषि, उद्यानिकी, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी बुनियादी सुविधाओं की प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने टेमरी गांव में जैविक भिंडी उत्पादन को बढ़ावा देने की आवश्यकता बताई और ग्रामीणों को प्रेरित किया कि वे जैविक खेती को अपनाएं।

राज्यपाल ने ग्राम के हर व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जनपद पंचायत के सीईओ को ग्राम की नियमित मॉनिटरिंग करने और उसे आदर्श गांव के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।

राज्यपाल को गांव में तीन तपेदिक (टीबी) रोगियों की जानकारी दी गई, जिस पर उन्होंने व्यक्तिगत रूप से छह माह की दवा के लिए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। साथ ही आठ मेधावी विद्यार्थियों को 5.5 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की।

इस अवसर पर राज्यपाल ने श्रीराम बुनकर सहकारी समिति देवरबीजा के सदस्यों से भेंट की और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता-2025 में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से भी मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

अंत में राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया।


English Tags:
Governor Raman Deka, Bemetara Development Meeting, Temri Village Chhattisgarh, Organic Farming Promotion, ITDP Chhattisgarh, Tree Plantation Campaign, Government Schemes Awareness, TB Patient Aid, Student Incentive Scheme, Chhattisgarh Governor Visit

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *