रायपुर, 11 जुलाई 2025।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को प्रतिवर्ष राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। यह पुरस्कार प्रदेश के चार महान शिक्षाविदों—डॉ. पदुमलाल पन्नालाल बख्शी, गजानन माधव मुक्तिबोध, डॉ. मुकुटधर पांडेय और बलदेव प्रसाद मिश्र—की स्मृति में प्रदान किया जाता है।
वर्ष 2025 के लिए इस सम्मान हेतु शिक्षकों से प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई हैं। इच्छुक शिक्षक 30 जुलाई 2025 तक स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके पश्चात जिला स्तर से चयनित प्रविष्टियों को 4 अगस्त 2025 तक राज्य कार्यालय को भेजा जाएगा।
राज्य चयन समिति द्वारा अनुशंसित चार शिक्षकों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पचास-पचास हजार रुपये की नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। आवेदन की विस्तृत जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध है