रायपुर, 4 मई 2025
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार-2025 का तीसरा चरण 5 मई से शुरू होगा, जो 31 मई तक चलेगा। इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों की 8 से 15 ग्राम पंचायतों में समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें आमजन को उनके आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी जाएगी।
इस चरण में मुख्यमंत्री स्वयं हेलीकॉप्टर से औचक रूप से गांवों का दौरा करेंगे और चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगे। वे शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली की जमीनी हकीकत का भी जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रीगण भी कुछ समाधान शिविरों में हिस्सा लेंगे।
राज्य शासन द्वारा सुशासन तिहार का उद्देश्य प्रशासन को संवेदनशील, जनोन्मुखी और पारदर्शी बनाना है। साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि आम जनता को शासकीय योजनाओं का त्वरित और समुचित लाभ मिले।
उल्लेखनीय है कि इस अभियान का पहला चरण 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक चला था, जिसमें ग्राम पंचायतों और शहरी वार्डों में शिविर लगाकर 40 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त किए गए थे। इन आवेदनों को विभागवार वर्गीकृत कर सुराज पोर्टल पर अपलोड किया गया है और समयबद्ध रूप से निराकरण की प्रक्रिया जारी है।
तीसरे चरण में शासन की प्राथमिकता जनता को योजनाओं की जानकारी देना और पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना है। समाधान शिविरों में योजना प्रपत्र भी वितरित किए जाएंगे और पात्रता के अनुसार आवेदन लेकर लाभ दिलाने की कार्यवाही की जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सुशासन तिहार केवल समस्याओं के समाधान का मंच नहीं, बल्कि यह प्रशासन और जनता के बीच मजबूत सेतु बनकर उभरा है। हमारा संकल्प है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।