समाचार:
मुंगेली, 26 सितम्बर 2025// पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में पथरिया शहर स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, जरेली पेण्ड्री में “पहल अभियान” कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अनुशासित जीवनशैली अपनाने, शिक्षा पर ध्यान देने और सुरक्षित भविष्य के लिए जागरूक करना रहा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, विशिष्ट अतिथि एसडीएम रेखा चंद्रा, डीएसपी संजय साहू, नगर पंचायत पथरिया की सीएमओ अनुराधा राजमणी, नगर पंचायत अध्यक्ष हुलसी वैष्णव, समाजसेवी शैलजा स्वामी, थाना प्रभारी प्रशांत सिन्हा, सरपंच देवकी गजानन सिंगरौल, उप सरपंच, पंचगण, प्राचार्य गौरव सिंह राजपूत, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए सबसे पहले अपने शरीर की सुरक्षा और मन की एकाग्रता जरूरी है। उन्होंने “दैहिक, दैविक और भौतिक” शब्दों का अर्थ समझाते हुए बताया कि उपलब्ध संसाधनों में संतुष्ट रहकर लक्ष्य की ओर बढ़ना ही सफलता की कुंजी है। अपने बचपन और संघर्षों का उदाहरण देकर उन्होंने बच्चों को अनुशासन, स्वास्थ्य और संस्कार अपनाने का संदेश दिया।

इस दौरान पहल अभियान टीम से पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड (उड़ान जीएस सो महासमुंद) ने बच्चों को नशा से दूर रहने, ऑनलाइन धोखाधड़ी अपराध से बचने, मोबाइल का सीमित उपयोग करने, अच्छे संस्कार और शिक्षा को अपनाकर सफल एवं सुरक्षित जीवन जीने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में “पहल” अभियान के तहत ड्राइंग, पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, बोर्ड डेकोरेशन और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में यह आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन सीसीए इंचार्ज प्रियंका एंथोनी और भूपेंद्र पात्रे द्वारा किया गया।
,