पथरिया/मुंगेली। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशानिर्देशन में चलाए जा रहे “पहल अभियान” के अंतर्गत थाना प्रभारी प्रसाद सिंहा के नेतृत्व में डीएवी पब्लिक स्कूल पथरिया में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में ड्राइंग, पेंटिंग, रंगोली और बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पथरिया एसडीएम रेखा चंद्रा रहीं। विजेताओं को प्रोत्साहित करने के लिए एसडीएम, थाना स्टाफ और स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए।

इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को सकारात्मक गतिविधियों में शामिल होने और अनुशासन व शिक्षा के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
