मुंगेली। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में ‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ के तहत मुंगेली पुलिस ने 72 घंटे के भीतर 02 नाबालिग बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा। बच्चों को सुरक्षित देखकर परिजनों के चेहरों पर खुशी लौट आई।
घटना 13 सितंबर 2025 की है, जब नगर विनोबानगर निवासी परिजनों ने थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके 02 नाबालिग बेटे घर से बिना बताए कहीं चले गए हैं। आसपास और रिश्तेदारों में खोजबीन के बावजूद उनका कोई पता नहीं चला। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध क्रमांक 409, 410/25 धारा 137(2) बीएनएस दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और एसडीओपी मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में सिटी कोतवाली पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की मदद से बच्चों की लोकेशन का पता लगाया और रायपुर-नागपुर क्षेत्र में खोजबीन की। अंततः दोनों नाबालिग बालकों को रायपुर से सकुशल बरामद कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने नागपुर घूमने जाने की बात कही और किसी अप्रिय घटना से इनकार किया। पुलिस ने दोनों बच्चों को परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया।
इसी दौरान जिले में गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश के लिए चलाए जा रहे ‘‘ऑपरेशन तलाश’’ के तहत 16 सितंबर को 02 महिला और 01 पुरुष को भी बरामद किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, सउनि भानूप्रताप बर्मन, प्र.आर. तारे कश्यप, बाली ध्रुव, रवि जांगड़े, आर. रामकिशोर कश्यप और अरुण साहू की अहम भूमिका रही।