ऑपरेशन बाज में फरार चोरी आरोपी गिरफ्तार

समाचार:
मुंगेली  शिशु मंदिर स्कूल में हुई चोरी के मामले में फरार आरोपी ताकेश्वर यादव उर्फ टनटन को   “ऑपरेशन बाज” के तहत  गिरफ्तार किया गया, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन पर गिरफ्तार किया गया है।

प्रकरण के अनुसार 22 अगस्त 2025 को प्रार्थी मुकेश उपाध्याय ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पेण्डाराकापा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के हॉस्टल कक्ष का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब 25,000 रुपये का सामान चोरी कर लिया है। इसमें पीतल की थाली, कढ़ाई, गैस चूल्हा, जामैट्री बॉक्स, केबल, ढोलक-तबला, हारमोनियम और ब्लूटूथ साउंड बॉक्स शामिल थे। मामले में थाना मुंगेली में अपराध क्रमांक 377/2025 धारा 331(4), 305(ए), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 अगस्त को एक आरोपी शिव यादव उर्फ शिवनारायण सिंह और एक बालक को गिरफ्तार कर चोरी का कुछ सामान जप्त किया था। वहीं फरार चल रहा आरोपी ताकेश्वर यादव उर्फ टनटन निवासी विनोबानगर मुंगेली को 29 अगस्त को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद चोरी की मशरूका सामग्री जैसे पंखा, बड़ी कढ़ाई, गैस चूल्हा और वायर जप्त किए गए। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

इस कार्रवाई में अति. पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा, एसडीओपी मयंक तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े सहित पुलिस टीम के भानु बर्मन, दिलीप साहू, मनोज टंडन, योगेश यादव, विकास ठाकुर, अजय चंद्राकर, संजय यादव, टेकसिंह साहू, रवि श्रीवास एवं दुर्गेश यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Nawabihan
Author: Nawabihan

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *