मुंगेली, 06 अक्टूबर 2025 — पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन बाज” अभियान के तहत मुंगेली पुलिस ने अवैध शराब बिक्री और परिवहन में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है।
अभियान के दौरान थाना लालपुर क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम झोंका तालाब के पास बड़ी मात्रा में देशी शराब बिक्री हेतु रखी गई है। सूचना पर सायबर सेल और लालपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर आरोपी जयप्रसाद पिता रामकुमार पात्रे उम्र 25 वर्ष निवासी बरियारपुर थाना लालपुर को पकड़ा।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लाल रंग के पिट्ठू बैग में रखी गई 49 पाव देशी प्लेन शराब (8.800 बल्क लीटर) जिसकी अनुमानित कीमत 3920 रुपये है, जब्त की। आरोपी के विरुद्ध थाना लालपुर में अपराध क्रमांक 87/2025 धारा 34(2), 59क आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में की गई। कार्रवाई में उपनिरीक्षक अमित गुप्ता, उपनिरीक्षक सुशील बंछोर, प्र.आर. नोखे कुर्रे, राजकुमार जांगड़े, आर. भेषज पाण्डेकर, परमेश्वर जांगड़े, राकेश बंजारे, जितेंद्र ठाकुर, रमाकांत डहरिया और विजय बंजारे का सराहनीय योगदान रहा।