मुंगेली, 11 अक्टूबर 2025 — पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में जिलेभर में अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन बाज” के तहत मुंगेली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में देशी शराब और एक स्कूटी जब्त की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में 10 अक्टूबर को सायबर सेल और सिटी कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति स्कूटी क्रमांक CG 28 S 5478 पर अवैध शराब लेकर बिक्री हेतु जा रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम लिलवाकापा चौक के पास घेराबंदी की और संदिग्ध स्कूटी को रोका। जांच में चालक की पहचान मनीष शर्मा पिता भरत लाल शर्मा, उम्र 41 वर्ष, निवासी कनौजियाकापा, थाना सिटी कोतवाली मुंगेली के रूप में हुई। पुलिस ने उसके कब्जे से 92 पाव देशी प्लेन शराब (16.560 बल्क लीटर) जिसकी कीमत ₹7,360 है, तथा परिवहन के लिए उपयोग की जा रही स्कूटी जिसकी कीमत ₹1,00,000 है — कुल ₹1,07,360 मूल्य का माल जब्त किया।
आरोपी के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 444/2025, धारा 34(2), 59-क आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी मनीष शर्मा के विरुद्ध पूर्व में भी आबकारी और जुआ अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने जब्त स्कूटी को राजसात करने की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजा है। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, उपनिरीक्षक सुशील बंछोर, प्र.आर. नोखे कुर्रे, यशवंत डाहिरे, तारे कश्यप, आर. रवि मिंज, गिरीराज सिंह, राहुल यादव और दुर्गेश यादव का सराहनीय योगदान रहा।
